Wednesday 8 September 2021

How To Make Sanitizer at Home .- अपने घर मे खुद का हैंड सैनिटाइजर बनाये ।

How To Make Sanitizer at Home .- अपने घर मे खुद का हैंड सैनिटाइजर बनाये ।


Hello Friends, This is my new Blogger activity aap log please mera iss blog ko bahut pyar dijiyaga taki hm aage aisse hi or bahut sare blogs aap logo ke liye laye or apko knowledge share kare . 

To Lets Start Our Blog .

 1--  साबुन से हाथ धोना बेहतर है, लेकिन अगर आपके पास साबुन और पानी नहीं है, तो हैंड सैनिटाइजर दूसरी सबसे बढ़िया चीज है। कमर्शियल हैंड सैनिटाइजर महंगे हो सकते हैं, और COVID-19 के कारण हैंड सैनिटाइजर की कमी हो सकती है, तो आपको अपना खुद का सैनिटाइजर बनाना पड़ सकता है। (Homemade Hand Sanitizer)[१] अपने खुद के सैनिटाइजर को बनाना बहुत आसान प्रक्रिया है, जिससे आप एक ऐसे फॉर्मूले को बना सकते हैं जो आपके पर्सनल स्वाद/टेस्ट को सूट कर सके। अल्कोहल या विच हेजल और टी ट्री ऑयल (tea-tree-oil) का सैनिटाइजर चुनें। (Homemade Hand Sanitizer Kaise Banaye).

इस ब्लॉग को हम्म दो तरीके से बताएँगे ,ताकि आप लोग दोनों तरीके से इस्तेमाल कर सके ।


आप् लोग् मेरे शोप् RStar Trendy Fashion से भी Sanitizer खरीद सकते हैं .



Part -1.

अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइजर (Alcohol-Based Hand Sanitizer)

इमेज का टाइटल Make Hand Sanitizer Step 1

1

अपनी सामग्री (ingredients) को इकट्ठा करें: यह सैनिटाइजर सभी कैमिकलों के बिना और खराब गंध के बिना, लगभग कमर्शियल टाइप जैसा है। हैंड वॉश को हैंड सैनिटाइजर से नहीं बदलना चाहिए[२] ; बस इसका उपयोग तब करें जब आपको सच में इसकी जरूरत हो। यहां आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी:[३]

2/3 कप 99% रबिंग अल्कोहल (आइसोप्रोपाइल अल्कोहल) या 190-प्रूफ ग्रेन अल्कोहल

1/3 कप प्योर एलोवेरा जैल (अच्छा हो कि बिना ऐडिटिव के हो)

8 से 10 बूंद सुगंधित तेल (essential oil), जैसे लैवेंडर, लौंग, दालचीनी, या पेपरमिंट

मिलाने के लिए बाउल

चम्मच

फनल

प्लास्टिक कंटेनर


2

अल्कोहल और एलोवेरा जैल को बाउल में मिलाएं: सामग्रियों (ingredients) को बाउल में डालें और उन्हें चम्मच से एक साथ अच्छे से मिलाएं। मिश्रण पूरी तरह से चिकना (smooth) होना चाहिए।[४]

यदि आप घोल को गाढ़ा चाहते हैं, तो चम्मच भर एलोवेरा और डालें।

या एक और चम्मच अल्कोहल डालकर पतला करें।


3

एसेंशियल ऑयल (essential oil) डालें: एक बार में एक बूंद में डालें, इसे मिलाते जाएं। लगभग 8 बूंदों के बाद, मिश्रण को यह देखने के लिए सूंघें कि क्या आपको सुगंध पसंद है। यदि सुगंध काफी तेज लगती है, तो वहां रुक जाएं। अगर आपको तेज सुगंध पसंद है, तो कुछ और बूँदें डालें।[५]

लैवेंडर, लौंग, दालचीनी और पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल्स ने मिश्रण में एंटीसेप्टिक गुण का अतिरिक्त लाभ जोड़ दिया है। यदि आपको ये सुगंध पसंद नहीं हैं, तो जो भी सुगंध आपको पसंद है उसका उपयोग करना ठीक है। नींबू, चकोतरा/ग्रेपफूट और पैसन फ्रूट सभी अच्छी तरह से काम करते हैं।


4

मिश्रण को कंटेनर में डाल दें: कंटेनर के मुंह पर फनल रखें और हैंड सैनिटाइजर डालें। इसे भरें, फिर ढक्कन को लगा दें जब तक कि आप इसका उपयोग करने के लिए तैयार न हों।[६]

यदि आप पूरे दिन सैनिटाइजर को अपने साथ रखना चाहते हैं तो एक छोटी पिचकारी वाली बोतल अच्छी तरह से काम करती है।

यदि आप बोतल के लिए बहुत ज्यादा बनाते हैं, तो जार में बचे हुए सैनिटाइजर को कसकर बंद ढक्कन के साथ रखें।


Part 2-

विच हेजल-बेस्ड हैंड सैनिटाइजर (Witch Hazel-Based Hand Sanitizer)


1

अपनी सामग्री (ingredients) को इकट्ठा करें: कुछ लोग अपने हैंड सैनिटाइजर में अल्कोहल का उपयोग करना पसंद नहीं करते हैं, क्योंकि अल्कोहल में तेज गंध होती है और स्किन काफी सूखी हो सकती है। ऐसे में विच हेजल बेस्ड सैनिटाइजर का उपयोग करना एक बढ़िया विकल्प है।[७] अगर आपका उद्देश्य खुद को कोरोना वायरस से बचाना है तो विच हेज़ल बेस्ड हैंड सेनिटाइज़र उतने इफेक्टिव साबित नहीं होंगे। यहां आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी:

1 कप प्योर एलोवेरा जैल (अच्छा हो कि बिना ऐडिटिव के हो)

1 1/2 चम्मच विच हेजल

30 बूंद टी ट्री ऑयल (tea tree oil)

5 बूंद एसेंशियल ऑयल, जैसे कि लैवेंडर या पेपरमिंट

मिलाने के लिए बाउल

चम्मच

फनल

प्लास्टिक कंटेनर


2

एलोवेरा जैल, टी ट्री ऑयल और विच हैजल को एक साथ मिलाएँ: अगर मिश्रण काफ़ी पतला लगता है, तो इसे गाढ़ा करने के लिए एक चम्मच एलोवेरा और डालें। यदि यह बहुत गाढ़ा है, एक और चम्मच विच हेजल डालें।


3

एसेंशियल ऑयल को मिलाएँ: चूंकि टी ट्री ऑयल की सुगंध पहले से ही तेज होती है, इसलिए एसेंशियल ऑयल्स को सावधानी से उपयोग करें। पाँच या कुछ बूँदें काफी होनी चाहिए, लेकिन यदि आप और डालना चाहते हैं, तो एक बार में एक बूंद डालकर इसे मिलाएँ।[८]


4

मिश्रण को कंटेनर में डाल दें: कंटेनर के मुंह पर फनल रखें और हैंड सैनिटाइजर डालें। इसे भरें, फिर ढक्कन को लगा दें जब तक कि आप इसका उपयोग करने के लिए तैयार न हों।[९]

यदि आप पूरे दिन सैनिटाइजर को अपने साथ रखना चाहते हैं तो एक छोटी पिचकारी वाली बोतल अच्छी तरह से काम करती है।

यदि आप बोतल के लिए बहुत ज्यादा बनाते हैं, तो जार में बचे हुए सैनिटाइज़र को कसकर बंद ढक्कन के साथ रखें।


बस अब अपका अपना हैंड वाश् बन गया अब इसे इस्तेमाल करें और कोरोना से सावधान रहे ।

Aap Logo ko Agar Aishe hi Knowledge Blogs Chahiye toh Isko Jyada Se Jyada Share Or Blog pe Roj aye hm roj Aishe hi Knowledge Facts Dalenge aap logo ke liye .

Thanku For Reading My Blog .